कॉलेज हुआ ख़तम , तोह हुई ये कहानी शुरू ..
किसे पता था की हम बन्ने वाले हैं बेरोजगारी के गुरु ..
यूं तोह होशियार बच्चो में , अपना भी नाम था ..
परर यारो वो placement भी निकला न कुछ काम का ..
वो भी क्या दिन थे , जब 3rd year में ही सत्यम ने अपनाया ..
और 4th year में आते आते , उसने घोटाला भी कर डाला
वाह रे वाह राजू , तुझे भी यही वक़्त मिला था ??
दो – तीन साल और रुक जाता , घपला करने का ऐसा भी क्या उत्साह था ?
चलो जाने दो ये सब , ये बातें अब पुरानी हुई ..
इस सब के लिए तोह responsible थी , बस टाइम की वो सुई ..
हमने तोह सोचा था , लाइफ की हुई tragedy अब बंद ..
पर क्या पता था की God ने दिखाना है अभी कुछ और stunt ..
सुबह सुबह आई एक कंपनी से call ,
बोले –“ आप हो रहे हैं , हमारे criteria में fall “ !
खड़े खड़े वहीँ , technical और HR ले लिया ,
2 दिन बाद call पर “congrats “ कह ,select भी कर लिया !!
बहुत सोच – विचार कर , मैंने करा उसे join ,
सोचा नौकरी मिली है , अब हाथ में आयेंगे कुछ coin .
सुना था शॉर्टकट देता है नुक्सान ,
ये रास्ता भी जितना दिख रहा था , उतना नहीं था आसान !!
दो महीने तोह ट्रेनिंग के नाम पे निकल गये ,
उसके बाद जो मजाक हुआ , उससे सबके होश उड़ गए !!
CEO था जो company का , खुद हमसे meeting करने आया ,
बोला – “देखो patience चाहिए , अभी अभी IT market का हुआ है दिवाला !!
कुछ दिनों में ही project आयेगा , फिर न मिलेगा तुम्हे वक़्त ,
Talented लोग ही रहेंगे organisation में , बाकी की नौकरी होगी रद्द !!
बड़ी बड़ी बातें करता था वो , सब होते थे हैरान ,
सपने में भी न सोचा था , निकलेगा वो ही सबसे बड़ा शैतान !!
पांच – पांच महीने तक न मिली हमे पगार
तब कुछ कुछ समझ आने लगा हमे उसका ये व्यापार !!
Bond money के नाम पे ले लिए पैसे सबसे ,
सैलरी के इंतज़ार में सब रह गए तरसते !!
कुछ लोगो ने आन्दोलन के लिए आवाज़ उठायी ,
पर बाकी लोगो ने अपनी झूटी आशा से , वो आवाज़ दफनाई !!
फिर एक दिन ऐसा भी आया , जब सब सच था सबके सामने ,
वो जगह , जिससे कहते थे office , खाली होने लगा अचानक से ,
ये सारा किस्सा सुनने में तोह लग रहा होगा रोमांचाक ,
पर कितना tragic था ये सब , वाहा होते तोह समझते ये सच !!
इस बड़े से मज़ाक में , बस एक ही सच सुहाना था ..
शायद , कुछ अच्छे से लोगो को एक दुसरे से GOD को मिलवाना था ..
वहां ऐसे दोस्त बन गए , जो “FRIENDS FOREVER” बन गए ,
दूर भले ही है आज , पर एक नया connection जोड़ चले !!