कॉलेज हुआ ख़तम , तोह हुई ये कहानी शुरू ..
किसे पता था की हम बन्ने वाले हैं बेरोजगारी के गुरु ..
यूं तोह होशियार बच्चो में , अपना भी नाम था ..
परर यारो वो placement भी निकला न कुछ काम का ..
वो भी क्या दिन थे , जब 3rd year में ही सत्यम ने अपनाया ..
और 4th year में आते आते , उसने घोटाला भी कर डाला
वाह रे वाह राजू , तुझे भी यही वक़्त मिला था ??
दो – तीन साल और रुक जाता , घपला करने का ऐसा भी क्या उत्साह था ?
चलो जाने दो ये सब , ये बातें अब पुरानी हुई ..
इस सब के लिए तोह responsible थी , बस टाइम की वो सुई ..
हमने तोह सोचा था , लाइफ की हुई tragedy अब बंद ..
पर क्या पता था की God ने दिखाना है अभी कुछ और stunt ..
सुबह सुबह आई एक कंपनी से call ,
बोले –“ आप हो रहे हैं , हमारे criteria में fall “ !
खड़े खड़े वहीँ , technical और HR ले लिया ,
2 दिन बाद call पर “congrats “ कह ,select भी कर लिया !!
बहुत सोच – विचार कर , मैंने करा उसे join ,
सोचा नौकरी मिली है , अब हाथ में आयेंगे कुछ coin .
सुना था शॉर्टकट देता है नुक्सान ,
ये रास्ता भी जितना दिख रहा था , उतना नहीं था आसान !!
दो महीने तोह ट्रेनिंग के नाम पे निकल गये ,
उसके बाद जो मजाक हुआ , उससे सबके होश उड़ गए !!
CEO था जो company का , खुद हमसे meeting करने आया ,
बोला – “देखो patience चाहिए , अभी अभी IT market का हुआ है दिवाला !!
कुछ दिनों में ही project आयेगा , फिर न मिलेगा तुम्हे वक़्त ,
Talented लोग ही रहेंगे organisation में , बाकी की नौकरी होगी रद्द !!
बड़ी बड़ी बातें करता था वो , सब होते थे हैरान ,
सपने में भी न सोचा था , निकलेगा वो ही सबसे बड़ा शैतान !!
पांच – पांच महीने तक न मिली हमे पगार
तब कुछ कुछ समझ आने लगा हमे उसका ये व्यापार !!
Bond money के नाम पे ले लिए पैसे सबसे ,
सैलरी के इंतज़ार में सब रह गए तरसते !!
कुछ लोगो ने आन्दोलन के लिए आवाज़ उठायी ,
पर बाकी लोगो ने अपनी झूटी आशा से , वो आवाज़ दफनाई !!
फिर एक दिन ऐसा भी आया , जब सब सच था सबके सामने ,
वो जगह , जिससे कहते थे office , खाली होने लगा अचानक से ,
ये सारा किस्सा सुनने में तोह लग रहा होगा रोमांचाक ,
पर कितना tragic था ये सब , वाहा होते तोह समझते ये सच !!
इस बड़े से मज़ाक में , बस एक ही सच सुहाना था ..
शायद , कुछ अच्छे से लोगो को एक दुसरे से GOD को मिलवाना था ..
वहां ऐसे दोस्त बन गए , जो “FRIENDS FOREVER” बन गए ,
दूर भले ही है आज , पर एक नया connection जोड़ चले !!
Hi Dear... Its been long...
ReplyDeleteIt seems from this blog of your's that you have grown and learnt a lot in life...
I know, u know better than me what all you have learnt. But trust me there is struggle in everyone's life and what is to be learnt is how to balance life... which you have learnt,so u have been successful...
Thanks a ton for those motivating words of yours Akansha :) You have always been helpful and motivating me through all the puzzles on my way .
DeleteVery true.... awesome composition... it's enough to recall those unforgettable days of carrier.. :) :) and I fall in that "aandolan" vali first line... :P :P
ReplyDeleteYes , that aandolan waali lines is specifically for you , for that voice that you raised for the justice :)
DeleteYes vry true....
ReplyDeleteYaad ate hai wo pal...
Jb mile the hum sab.
Akho m the sbk kutch sapne..
Kutch the sawal jink na the jawab
Har ek din nya drama...pr na aya kam ..na ayi tankhwa
Surender singh n khub nachaya...roj ek bahana bna kr sbko pataya
Hum sb milte the roj..apas m share krte the surender ki har dose
Hatss off 2 elnathan...
Aise namuno(frnds) s jo milaya....;-)
yesss ... unforgetable days !!
DeleteThis is best article in your blog...
ReplyDeleteThanks :)
Delete